22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्युत चोरी के मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज

सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा में सहायक विद्युत अभियंता के नेतृत्व में टीम गठित कर बुधवार को छापामारी अभियान चलाया गया.

सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा में सहायक विद्युत अभियंता के नेतृत्व में टीम गठित कर बुधवार को छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया और विभागीय कार्रवाई करते हुए सभी के अवैध कनेक्शन को काट कर तार को जब्त करते हुए पांचों लोगों के विरुद्ध सेन्हा थाना में कांड संख्या 52/25 दर्ज कराते हुए विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/137 के तहत सेन्हा निवासी कैमूल अंसारी के 39 वर्षीय पुत्र मुजामिल अंसारी,तौकिर अंसारी के 36 वर्षीय पत्नी अनीसा खातून,उस्मान गनी के 42 वर्षीय पुत्र जाकिर हुसैन,साबिर अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र दानिश अंसारी,तथा असलम अंसारी के 34 वर्षीय पुत्र अफसर आलम पांच नामदज व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. विद्युत ऊर्जा चोरी का लिखित शिकायत करते हुए सहायक विद्युत अभियंता अंजू कच्छप ने बताया कि बकाया राशि अधिक होने के कारण विभाग की ओर से पूर्व में कनेक्शन काट दिया गया था.जिसके बाद भी विद्युत ऊर्जा चोरी कर फर्नीचर दुकान व्यवसायिक के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.जबकि कुछ लोग टोका लगा कर विद्युत ऊर्जा चोरी कर रहे थे.और कुछ लोग बिजली मीटर से पहले सर्विस तार में टैपिंग कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी कर रहे थे.जिसे सभी लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी का आरोप लगते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ ही आरोपियों पर बकाया के साथ विद्युत क्षतिपूर्ति का जुर्माना लगाया गया है. छापामारी के दौरान मुख्य रूप से सहायक विद्युत अभियंता अजू कच्छप, सारणी पुरुष फिरोज अख्तर, मानव दिवस कर्मी प्रमोद उरांव, करमचंद उराँव,विकास गोप के अलावे अन्य बिजली कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel