कैरो. रांची स्थित विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक के पत्रांक 145/ए पी टी के अनुपालन में मंगलवार को अवर प्रमंडल कुडू द्वारा कैरो थाना क्षेत्र अंतर्गत हनहट पंचायत के हुदु एवं गितिलगढ़ गांव में अवैध बिजली उपयोग को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.सहायक विद्युत अभियंता मो. जीशान अहमद के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने कार्रवाई के दौरान हुदु गांव निवासी देवनाथ उरांव (पिता- बिरसा उरांव), गितिलगढ़ निवासी मोहन उरांव (पिता- जुआनी उरांव), मेराज अंसारी (पिता- सेराउद्दीन अंसारी), प्रदीप मंडल (पिता- परिमाल मंडल) एवं जॉर्ज मिंज (पिता- इलियास मिंज) को अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पकड़ा. इन सभी के विरुद्ध बिजली अधिनियम की धारा 135/137 के तहत कैरो थाना में मामला दर्ज कराया गया है। विभाग ने इन पर जुर्माना भी निर्धारित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है