लोहरदगा. लोहरदगा जिला में अग्नि शमन सप्ताह मनाया जा रहा है. इसको लेकर अग्नि शमन विभाग के अधिकारी जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. जगह-जगह पोस्टर पंपलेट लगा कर लोगों को सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है. अग्नि शमन विभाग के अधिकारी लोगों से स्वैच्छिक दान भी ले रहे हैं. मौके पर लोहरदगा जिला के अग्नि शमन पदाधिकारी रामाधार मुंडा ने बताया कि सुरक्षा ही बचाव है. गर्मियों के मौसम में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती है अतः सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है. वैसे किसी भी आपात स्थिति के लिए अग्नि शमन विभाग सदैव तत्पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है