लोहरदगा़ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने गठबंधन सरकार द्वारा विश्वविद्यालय सेवा आयोग के गठन एवं उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के निर्णय का स्वागत किया है. धीरज साहू ने कहा कि राज्य सरकार का यह कदम सराहनीय है. विश्वविद्यालय सेवा आयोग के गठन से असिस्टेंट प्रोफेसर एवं विश्वविद्यालय कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में भारी संख्या में पद रिक्त हैं और आयोग के गठन से इन रिक्तियों को भरना संभव होगा, जिससे झारखंड के युवाओं को नौकरी का अवसर प्राप्त होगा. श्री साहू ने कहा कि झारखंड के कई युवा नेट एवं पीएचडी उत्तीर्ण कर चुके हैं. ऐसे में आयोग के माध्यम से झारखंड के आदिवासी एवं मूलवासी युवाओं को स्थानीय विश्वविद्यालयों में अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय आयोग गठन की मांग की थी. पत्र में उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के नवीनतम निर्णय के आलोक में झारखंड विश्वविद्यालय सेवा नियमावली में संशोधन की बात कही थी, ताकि राज्य सरकार प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति कर सके. इससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा. साहू ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में कुलपति के रूप में उन्हीं लोगों की नियुक्ति की जाये जो झारखंडवासी हों. इससे स्थानीय युवाओं की आकांक्षाओं को बल मिलेगा और विश्वविद्यालयों का संचालन बेहतर ढंग से हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है