21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी का स्थापना दिवस मना

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी का स्थापना दिवस मना

कुड़ू़ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी के 30 वर्ष पूरे होने पर विद्यालय का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया. मुख्य अतिथि सलगी पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल उरांव एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल उपेंद्र नाथ शाहदेव व संरक्षक लाल रविंद्र नाथ शाहदेव उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई. इसके बाद भारत माता और सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. विद्यालय की बहन कोमल कुमारी (कक्षा दशम) ने विद्यालय के 30 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को साझा किया. कोमल ने बताया कि इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय के 27 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक और 25 विद्यार्थियों ने 68 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये. बहन उमा कुमारी ने प्रखंड में टॉप करते हुए जिले में छठा स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया. इस दौरान आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो प्रदर्शन आकांक्षा कुमारी व अंकित उरांव के नेतृत्व में हुआ. वहीं, अभय प्रजापति और सूर्यकांत कुमार के नेतृत्व में शारीरिक प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया. लवली कुमारी और अप्रिता वर्मा के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाचार्य रामशंकर प्रजापति ने किया. मौके पर प्रधानाचार्य मनोहर साहू, रीना शाहदेव, नवीन शाहदेव, मिथिलेश कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel