कुड़ू़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार शाम को घटित दो घटनाओं में चार युवक घायल हो गये. दो का इलाज कुड़ू सीएचसी में तथा दो का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना नेशनल हाइवे 39 कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर चेटर मोड़ के समीप घटी जब दो बाइक कि टक्कर में दो युवक घायल हो गये़ ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी घटना कुड़ू – लोहरदगा मुख्य पथ पर टाटी पतराटोली के समीप घटी जब लोहरदगा के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत कुड़ू से सिंजो जा रही ब्रेजा कार से हो गयी. इस घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये़ दोनों युवकों को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद बाइक तथा कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस को मामले की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. धक्का-मुक्की में अधेड़ की मौत
लोहरदगा़ पेशरार थाना क्षेत्र के नवाटोली में पारिवारिक विवाद में हुए धक्का-मुक्की में एक अधेड़ की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बाल गोविंद सिंह के पुत्र सोमे सिंह शराब के नशे में घर पहुंचा था. इसी को लेकर घर में विवाद हो गया और परिवार के लोगों के बीच तू-तू, मैं-मै के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. जिसमें सोमे सिंह गिर गये. जिससे उनके सर पर गंभीर चोट लग गयी और उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पेशरार थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है