22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेशरार में हाथी से नुकसान पर चार पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा

पेशरार में हाथी से नुकसान पर चार पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा

किस्को़ पेशरार प्रखंड के लावापनी और पुलुंग गांव में मई 2025 में जंगली हाथी के हमले से क्षतिग्रस्त हुए घरों और नष्ट हुए अनाज के नुकसान के बाद वन विभाग ने चार पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्रदान किया. वार्ड सदस्य अनिता देवी और फॉरेस्टर प्रदीप साहू की उपस्थिति में मुआवजा राशि वितरित की गयी. लावापनी निवासी किरण देवी को 27 हजार रुपये, पुलुंग निवासी डेमच नगेसिया को 17 हजार 400 रुपये, बिहारी नगेसिया को 22 हजार 600 रुपये और एतमैन नगेसिया को 5 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति राशि दी गयी. जानकारी के अनुसार, मई में एक जंगली हाथी ने इन परिवारों के घरों को ध्वस्त कर दिया था और घर में रखा अनाज खा गया था़ इसके कारण पीड़ित परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वार्ड सदस्य और ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद फॉरेस्टर प्रदीप कुमार ने गांव का दौरा कर पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों को भेजी. इसके बाद वन विभाग ने समस्या की गंभीरता को समझते हुए आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी. मुआवजा मिलने पर पीड़ितों ने वन विभाग और अधिकारियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस राशि से वे क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत करा सकेंगे. फॉरेस्टर प्रदीप कुमार ने लोगों से अपील की कि वे वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचायें और वनों की रक्षा में सहयोग करें. वनों में आग न लगायें और पेड़ों को क्षति न पहुंचायें. यदि कोई ऐसा करता है तो विभाग को सूचना दें, कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel