लोहरदगा़ चिरी निवासी गणेश उरांव की सात वर्षीय पुत्री सुचिता कुमारी को शनिवार रात जहरीले सांप ने डंस लिया. सुचिता अपनी मां के साथ जमीन पर सोई हुई थी. इसी क्रम में जहरीले करैत सांप ने उसे मच्छरदानी के अंदर घुसकर डंस लिया. परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुत्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. पांच दिनों के बाद लापता अजय साहू पहुंचे अपने घर
लोहरदगा. दिनांक 14 जुलाई सोमवार को पहाड़ी मंदिर रांची के पास से लापता हुए अजय साहू उर्फ गोलू अब अपने घर सही-सलामत पहुंच गये है़ं महाकाल क्लब के आजीवन संरक्षक बलराम साहू तथा क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने लोहरदगा तथा रांची जिले के सभी थाना, रेलवे थाना को इसकी सूचना दी थी, साथ ही लगातार पांच दिनों से दोनों जिलों में विभिन्न स्थानों पर उनकी तलाश की जा रही थी़ इस प्रयास का परिणाम रविवार सुबह 9:00 बजे मिला, जब अजय साहू को अरगोड़ा स्टेशन पर देखा गया़ इसके बाद परिजनों को सूचना देकर उन्हें सकुशल उनके परिवार के हवाले कर दिया गया़ लोहरदगा शहरी क्षेत्र के हटिया गार्डन निवासी अजय साहू गत रविवार को कांवर यात्रा में भाग लेने के लिए पहाड़ी मंदिर रांची रवाना हुए थे़ 14 जुलाई की सुबह 9:00 बजे के करीब वहां से लापता हो गये थे़ अजय साहू की सकुशल वापसी से परिजन, महाकाल क्लब और पूरे समुदाय ने राहत की सांस ली है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी