कुड़ू . झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजों में कुड़ू प्रखंड की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रखंड टॉप टेन सूची में दबदबा कायम किया है. इस बार लड़कों की तुलना में बेटियों ने बाज़ी मारी और शानदार अंक अर्जित कर जिले और प्रखंड का नाम रोशन किया. उमा कुमारी (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सलगी) और पुष्पा कुमारी (राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सलगी) ने 93.40% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रखंड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. वहीं नौसीन आरा (संत चार्ल्स मिशन स्कूल, जांगी) – 92.40%, समीक्षा कुमारी (गांधी मेमोरियल 2 उच्च विद्यालय, माराडीह) – 92.20%, आरसी परवीन, आस्था प्रिया लकड़ा, पलक परवीन, खुशबू तिर्की, शिफा नाज, अनुप्रिया लकड़ा, साक्षी कुमारी, हीना परवीन – सभी ने 90% से अधिक अंक लाकर टॉप टेन में जगह बनायी. प्रखंड के कई विद्यालयों में बेटियों का बेहतर प्रदर्शन यह दर्शाता है कि सकारात्मक प्रयासों और शिक्षा के प्रति गंभीरता से कोई भी छात्रा ऊंचाइयां छू सकती है. परिणामों ने यह सिद्ध कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी अब किसी से कम नहीं. विद्यालयवार प्रदर्शन की झलक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है