कुड़ू़ चार वर्षों के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष कुड़ू स्थित कृषि फार्म हाउस में खरीफ फसल के तहत धान की खेती शुरू की गयी है. इस बार धान की रोपनी उन्नत तकनीक श्रीविधि से की जा रही है. मंगलवार को रोपनी की शुरुआतजिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो ने स्वयं खेत में उतर कर की. उन्होंने महिला मजदूरों के साथ मिलकर धान की रोपनी की और किसानों का उत्साह बढ़ाया. बताया गया कि कृषक पाठशाला कुड़ू के इस फार्म में बीते चार वर्षों से धान की खेती नहीं हो रही थी. कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी और आत्मा परियोजना के कर्मियों को निर्देश दिया कि उन्नत तकनीक के जरिये खेती शुरू की जाये. इसके तहत पहले बिचड़ा तैयार किया गया और फिर श्रीविधि से रोपनी की गयी. धान की रोपनी के दौरान महिला किसानों, कृषक मित्रों और किसानों को श्रीविधि की विस्तृत जानकारी दी गयी. बीटीएम सुनीता टोप्पो ने बीज उपचार की विधि समझायी और किसानों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ये किसान क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं. मौके पर बीटीएम सुनिता टोप्पो, एटीएम आभा प्रियांका कच्छप, कृषक पाठशाला के संचालक राजीव कुमार, कृषक मित्र संजय गोप, सोमनाथ भगत, जीवन खाखा, मनकिशोर राम व किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है