23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु को सम्मानित किया गया

स्वामी करपात्री सेवा सदन आश्रम मसमानो के प्रांगण में पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

भंडरा,लोहरदगा. स्वामी करपात्री सेवा सदन आश्रम मसमानो के प्रांगण में पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ पंडित रंजीत कुमार पांडेय के आचार्यत्व में मुख्य यजमान लाल त्रिलोकी नाथ साहदेव सपत्नीक द्वितीय यजमान प्रेम प्रजापति सपत्नीक रुद्राभिषेक ,चरण पादुका पूजन एवं गुरु पूजन सहित सभी धार्मिक अनुष्ठान रात्रि आठ बजे से 12 घंटे का अखंड हरि कीर्तन संपन्न हुआ. प्रसाद वितरण एवं भंडारे के पश्चात अतिथियों एवं पहान पुजारों का परिचय के बाद आयोजन समिति के पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ बिन्देश्वर उरांव ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य के क्रमिक विकास में आदि गुरु, शिक्षा गुरु और दीक्षा गुरु ( गुरु जनों) का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि गुरु जनों के प्रति हमारे जीवन में जितना अधिक झुकाव और समर्पण होगा हमारा जीवन उतना ही प्रकाशमान होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि गुरु शिष्य की धार्मिक , ऐतिहासिक और अध्यात्मिक परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए गुरु पूर्णिमा महोत्सव जैसे कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नागपुरी कलाकार महावीर साहू और केशव साय ने नागपुरी लोक गीत के माध्यम से अपने विचारों के साथ समुपस्थित लोगों को झूमने के लिए मजबूर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel