23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो में लदा आधा दर्जन पशु जब्त

पुलिस ने गो तस्करी के एक प्रयास को विफल करते हुए स्कॉर्पियो वाहन में ठूंस-ठूंस कर ले जाये जा रहे आधा दर्जन गोवंशीय पशुओं को जब्त किया है.

लोहरदगा. सदर थाना क्षेत्र के बाल्मीकिनगर के समीप पुलिस ने गो तस्करी के एक प्रयास को विफल करते हुए स्कॉर्पियो वाहन में ठूंस-ठूंस कर ले जाये जा रहे आधा दर्जन गोवंशीय पशुओं को जब्त किया है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो वाहन के माध्यम से जिले में गो तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. मिशन चौक के पास जब स्थानीय लोगों ने वाहन को रोककर पूछताछ की तो चालक घबरा गया और वाहन को तेज़ी से भगाने लगा. इसी दौरान स्कॉर्पियो का एक टायर पंक्चर हो गया, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर वाहन को बाल्मीकिनगर के पास पकड़ लिया. स्कॉर्पियो में मवेशियों को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था. पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है और गो तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से एक बड़ी तस्करी की घटना को टाल दिया गया. गो तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस और स्थानीय समाजसेवियों की भूमिका सराहनीय रही. पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel