22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा की जर्जर सड़कों पर भारी बारिश बनी आफत, आवागमन बना जोखिम

लोहरदगा की जर्जर सड़कों पर भारी बारिश बनी आफत, आवागमन बना जोखिम

लोहरदगा़ जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की सड़कें बदहाल स्थिति में हैं, जिससे सरकारी व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है. कहने को तो स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन आवागमन की सुविधा मुहैया कराने की बात करते हैं, लेकिन धरातल पर सड़कों की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी सुविधा लोगों को मिल रही है. शहर के राणा चौक से धोबी मोहल्ला होते हुए बदला तक की सड़क जलजमाव से भर चुकी है. बीच सड़क में भरे पानी के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. कचहरी मोड़ से ब्राह्मणडीहा तक की सड़क की हालत इतनी खराब है कि चलना किसी दुर्घटना को न्योता देने जैसा हो गया है. यह सड़क कई ग्रामीण इलाकों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है, बावजूद इसके इसकी मरम्मत को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखायी जा रही है. बदला आरया सड़क पर लोग जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं. बारिश में भी लोग जरूरी कामों के लिए निकलते हैं, लेकिन सड़कों की स्थिति उन्हें खतरे में डाल देती है. जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की बेरुखी से लोगों में भारी नाराजगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब अगर उनकी फरियाद नहीं सुनी गयी तो वे जाएं भी तो कहां.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel