भंडरा़ प्रखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक बीआरसी परिसर में प्रखंड सचिव सोहराय उरांव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सहायक शिक्षकों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. सोहराय उरांव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दूसरी बार सरकार बनने पर वेतनमान देने का वादा किया था, लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी केवल आश्वासन ही मिला है. उन्होंने कहा कि अब सहायक अध्यापक आंदोलन के लिए बाध्य हैं. पांच अगस्त को माॅनसून सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष लाल उमाशंकर नाथ शाहदेव ने बताया कि विधायकों को मांग पत्र सौंपा गया है, ताकि वे सदन में शिक्षकों की मांगों की आवाज उठा सकें. शनि उरांव ने कहा कि वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति और सेवा अवधि 62 वर्ष करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ अब आरपार की लड़ाई होगी. सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को कोई लाभ नहीं मिल रहा, जिससे आक्रोश और बढ़ गया है. बैठक में बंदे उरांव, रघु उरांव, बणेश्वर उरांव, प्रमिला भगत, विष्णु देव मुंडा, सुकरा मुंडा, संत जॉन एक्का, एतवा उरांव सहित कई शिक्षक उपस्थित थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों संग सुनी मन की बात
किस्को. प्रखंड के सेमरडीह गांव समेत विभिन्न बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 124वां एपिसोड सुना. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मनीर उरांव, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मुंडा सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री के विचारों पर चर्चा की गयी तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी. मनीर उरांव ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रेरणादायक है और इससे लोगों को नई ऊर्जा मिलती है. मौके पर मुन्ना टाना भगत, गवर्धन प्रजापति, नागेश्वर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है