25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने हेमंत सिन्हा, दीपक सचिव

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने हेमंत सिन्हा, दीपक सचिव

लोहरदगा. जिला अधिवक्ता संघ लोहरदगा के आगामी सत्र के चुनाव में शनिवार को स्टेट बार काउंसिल से आये पर्यवेक्षक संजय कुमार विद्रोही एवं परमेश्वर मंडल तथा मुख्य चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता प्रवीण कुमार भारती व उनके सहयोगी चंद्रप्रकाश पाठक और मोमिना खातून की देखरेख में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई़ इसमें हेमंत सिन्हा अध्यक्ष, लाल दीपक शाहदेव सचिव, देवाशीष कर उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन लाल धर्मेंद्र देव, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, सह सचिव पुस्तकालय विनय कुमार, सह कोषाध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए उज्ज्वल कुमार, रमेश गोयल, आशीष कुमार, नरेंद्र मिंज, अजय लकड़ा, जितेंद्र ठाकुर विजयी घोषित किये गये. चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. न्यायालय परिसर में काफी गहमागहमी रही. चुनाव परिणाम के बाद विजेताओं को लोगों ने बधाई दी. डीसी से मिले पूर्व ओलिंपियन हॉकी खिलाड़ी मनोहर टोपनो लोहरदगा़ भारतीय ओलंपिक टीम ( वर्ष 1984) के सदस्य रहे पूर्व हॉकी खिलाड़ी मनोहर टोपनो उपायुक्त डॉ ताराचंद से मिलें. इस अवसर पर उपायुक्त ने पूर्व ओलिंपियन से लोहरदगा जिला में हॉकी समेत अन्य खेलों के लिए बेहतर वातावरण और संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया. उपायुक्त ने ओलिंपियन मनोहर टोपनो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देशहित में अहम योगदान देने के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी उपवन बड़ा समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel