कुड़ू़ एक पखवाड़े के बाद हाथियों का झुंड दोबारा कुड़ू प्रखंड में पहुंच गया है. हाथियों के झुंड ने प्रखंड के राजरोम गांव में एक दुकान और तीन घरों को ध्वस्त कर दिया. दुकान ध्वस्त करने के बाद उसमें रखा सामान भी हाथी खा गये. ग्रामीणों ने किसी तरह हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा. राजरोम के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार रात लगभग नौ बजे हाथियों का झुंड राजरोम गांव पहुंचा और धनसरी उरांव के किराना दुकान सह मकान पर हमला कर दिया. हाथियों ने दुकान की एक दीवार तोड़ दी और उसमें रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ खा गये. ग्रामीणों के खदेड़ने के बाद हाथियों का झुंड दीपक उरांव और प्रहलाद उरांव के घरों की ओर बढ़ गया. वहां भी हाथियों ने घर को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखा धान, चावल और अन्य सामग्री चट कर गये. देर रात लगभग 11 बजे ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए हाथियों के झुंड को दोबारा खदेड़ना शुरू किया और उन्हें राजरोम होते हुए जंगल की तरफ भेज दिया. इसके बावजूद ग्रामीण रातभर जागकर सतर्क रहे, क्योंकि उन्हें डर था कि हाथियों का झुंड फिर से गांव में न लौट आये. घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है