23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगों अौर बेहतरीन पकवान के साथ होली संपन्न

रंगों का पर्व होली उमंग व उत्साह के साथ प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगह मनाया गया तथा प्रखंड क्षेत्र में दो दिन होली का त्योहार मनाया गया.

सेन्हा. रंगों का पर्व होली उमंग व उत्साह के साथ प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगह मनाया गया तथा प्रखंड क्षेत्र में दो दिन होली का त्योहार मनाया गया.होली में बच्चे बूढ़े नवजवान सभी लोग मस्ती में डूबे रहे.जिसे रंगों का त्योहार होली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, वहीं होली पर रंग अबीर और गुलाल से माहौल रंगीन नजर आया.सड़कों पर दिनभर सभी के रंगीन चेहरे नजर आते रहे.होली खेलने वालों की टोलियां चौक चौराहों पर जमकर धूम मचाया और रंग गुलाल उड़ाते रहे.गुरुवार रात्रि में होलिका दहन होने साथ ही शुक्रवार व शनिवार को रंगों का त्योहार होली उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया.दो दिन तक सुबह से शाम तक होली खेल कर त्योहार मनाया गया.वहीं होली खेलने वालों की टोलियां गांव और मोहल्लों में होली खेलते नजर आये और लोग एक-दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली की शुभकामना दे रहे थे. डीजे पर होली के गीत में बच्चे बुजुर्ग और नवयुवक लोग नाचते झूमते नजर आये.वहीं बच्चे बूढ़े और नौजवानों ने एक दूसरे पर रंग अबीर लगाकर होली की रंगों का त्योहार होली पर मस्ती कर रहे थे. साथ ही दोपहर में लोग एक दूसरे के घर-घर जाकर अबीर गुलाल लगाकर बड़ो से आशीर्वाद प्राप्त किया. वही सभी के घरों में पूआ पकवान और विभिन्न प्रकार का मिष्टान बनाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel