24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर एमटीसी केंद्र तक लायें : उपायुक्त

कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर एमटीसी केंद्र तक लायें : उपायुक्त

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने बैठक कर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और उनके कार्यों की समीक्षा की़ बैठक में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त सेविका और सहायिका के पदों की समीक्षा कर रिक्त पदों को नियमानुसार जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया. बैठक में पीएम जनमन योजना अंतर्गत बन रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी प्राप्त की गयी. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली, पेयजल और शौचालय की सुविधा की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. पीएम मातृवंदना योजना में जिन लाभुकों की इंट्री अभी तक नहीं हुई है उनकी इंट्री जल्द पूरी कराने और उनका भुगतान करने का निर्देश दिया गया. अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्रों में भर्ती कराने का भी निर्देश दिया. कहा गया कि गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के लिए उनकी सतत निगरानी प्रसव के दो-तीन सप्ताह पूर्व से ही करें. सेविका द्वारा गर्भवती महिलाओं को आयरन की कमी को कम करने के लिए आयरन और फोलिक एसीड की गोली का सेवन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से खुले और शत-प्रतिशत नामांकित बच्चे यहां आयें इसकी मॉनिटरिंग भी किये जाने का निदेश दिया गया. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel