22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल स्थित डायलिसिस सेंटर में सुधार, तीन मशीनें हुईं चालू

सदर अस्पताल स्थित डायलिसिस सेंटर में सुधार, तीन मशीनें हुईं चालू

लोहरदगा़ सदर अस्पताल स्थित डायलिसिस सेंटर में पिछले एक सप्ताह से डायलिसिस की सेवा बाधित थी. सेंटर में कुल चार डायलिसिस मशीनें हैं. मशीनें खराब होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस समस्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने डायलिसिस केंद्र संचालित करने वाली एजेंसी को जल्द मशीनें दुरुस्त करने का निर्देश दिया था. इस बीच, पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज प्रसाद साहू ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से बात कर त्वरित पहल की मांग की. उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिले के लिए डायलिसिस सेंटर अत्यंत जरूरी है. यहां प्रतिदिन आठ से दस मरीजों का डायलिसिस होता है, जिससे उन्हें कम खर्च में इलाज की सुविधा मिलती है. मशीनें खराब होने के कारण मरीजों को रांची जाना पड़ रहा था, जिससे उन पर आर्थिक बोझ के साथ-साथ शारीरिक कष्ट भी बढ़ रहा था. धीरज प्रसाद साहू की पहल पर स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत मशीनों की मरम्मत करायी. वर्तमान में तीन मशीनें पूरी तरह कार्य कर रही हैं, जबकि एक मशीन को जल्द ही दुरुस्त किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी आश्वस्त किया कि जल्द ही नई मशीनें लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. साथ ही, उन्होंने धीरज प्रसाद साहू की सराहना करते हुए कहा कि वे समय-समय पर लोहरदगा की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर संवेदनशीलता से चर्चा करते हैं, जो एक जागरूक जनप्रतिनिधि की पहचान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel