27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभारी बीडीओ ने आम बागवानी का लिया जायजा

प्रखंड की प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने गुरुवार को सलगी पंचायत में मनरेगा से संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया.

कुड़ू. प्रखंड की प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने गुरुवार को सलगी पंचायत में मनरेगा से संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने आम बागवानी की तैयारी और आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. बिरसा मुंडा हरित क्रांति योजना के तहत लगाए गए आम बागवानी के गड्ढों का उन्होंने जायजा लिया. साथ ही, तीन साल पहले लगाये गये आम बागानों का निरीक्षण किया, जहां विभिन्न किस्मों के आम फलते दिखाई दिये. उन्होंने पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि नई आम बागवानी की सभी तैयारियां पूरी करें ताकि समय पर पौधारोपण हो सके. सिंचाई और आवास योजना का जायजा उन्होंने मनरेगा से संचालित सिंचाई कूप खुदाई कार्य को 15 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जहां भी कूप खुदाई असफल होने की संभावना हो, वहां कार्य तत्काल बंद कर दिया जाये. अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से मुलाकात कर उन्होंने तय समय सीमा में आवास निर्माण कार्य पूरा करने की हिदायत दी. मौके पर निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता विशाल मिंज, बीपीओ निलेन्द्र कुमार, सलगी पंचायत की मुखिया सुमित्रा कुमारी, विवेक कुमार, विरेंद्र भगत, श्रीवास्तव भगत समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरे का उद्देश्य योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करना और विकास कार्यों को गति देना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel