22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जूनियर डीएवी में बच्चों ने वर्षा ऋतु पर दिखायी कला और कल्पना की झलक

जूनियर डीएवी में बच्चों ने वर्षा ऋतु पर दिखायी कला और कल्पना की झलक

लोहरदगा़ डीएवी विद्यालय में प्राचार्य जीपी झा के नेतृत्व और जूनियर डीएवी प्रभारी अश्विन कुमार पात्रों के निर्देशन में वर्षा ऋतु पर आधारित रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया. बच्चों में रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और मौसम की समझ विकसित करने के उद्देश्य से यह आयोजन हुआ. बारिश का नाम सुनते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी छा जाती है. यह न केवल प्राकृतिक रूप से आवश्यक है बल्कि बच्चों की कल्पनाओं का भी प्रमुख विषय होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए चित्रकला और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने बारिश के दृश्य और उससे जुड़ी अनुभूतियों को सुंदर चित्रों और कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से सार्वी सुदीप, कन्यका गुप्ता, कोमल दीक्षित, सिद्धार्थ उरांव, आकृति कुमारी, ऋत्विक कुमार, वेदिका गुप्ता, नव्या पोद्दार, आरोही गोयल, आराध्या गुप्ता, इजान अहमद, स्नेहा कुमारी, अवनी रविदास, अंश रंजन, साक्षी भगत, अंश वर्मा, जूही रानी, अनंता दीप, वेदिका मेहता, अभिजीत पाठक, अलीशा केरकेट्टा व विवान राज ने भाग लिया. कक्षा द्वितीय से आशी शालिवी भगत, पाही पूर्वी, अतिहा मोनम, अक्षया वैदेही केसरी, अनन्या कुमारी, अंशुमान पात्रा, युवराज सिंह, मो अर्श, भावना भारती, काव्या तरूशी, प्राणवी प्रिया, सादिक अख्तर, अमन ओरांव, आदर्श वेदांत, आरव देवघरिया, काव्या मुखियार, अलिका अंबर, अपूर्व राज, प्रोतिष्ठा गोराई, काशवी कुमारी, सांची कुमारी, रोहित ऋषि, उर्वशी कुमारी, सुफियान, खुशी कुमारी, खुशी साहू, सपना प्रजापति, ईशानवी राज, प्रणीश राज, सेजल भगत, नेमत जहां और नव्या गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस आयोजन में शिक्षक अश्विन पात्रों, शिक्षिका रजनी कुमारी, सोमिता दास और रिनी कुमारी ने निर्णायक की भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel