लोहरदगा. सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू सदर प्रखंड के ग्राम कुजी में आयोजित समारोह में 100 केवी का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. मौके पर आलोक कुमार साहू ने कहा कि कुजी ग्राम में पहले 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था. घनी बस्ती होने के कारण हमेशा 25 केवी का ट्रांसफार्मर खराब हो जाता था, जिससे जनता परेशान रहती थी. यहां के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सांसद सुखदेव भगत से किया और सांसद से 25 केवी के स्थान पर 100 केवी का ट्रांसफार्मर दिलाने की मांग किये. सांसद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमला से 100 केवीका ट्रांसफार्मर यहां के ग्रामीणों के लिए उपलब्ध कराया. श्री साहू ने कहा कि सांसद जन समस्याओं के निदान के लिए कृत संकल्पित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है