सेन्हा. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए समाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा के समक्ष साफ सफाई किया. साथ ही बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती मनाने के लिए प्रखंड में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का जन्म दिवस मनाया जायेगा. प्रखंड मुख्यालय में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर का नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के जन्म दिवस पर सांसद सुखदेव भगत ने किया .साफ सफाई के मौके विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रंजीत साहू, रामलगन महतो,विश्व हिंदू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत साहु, अजित महतो,हर्षनाथ महतो,रमेश राम,संतोष महतो,अनिल राम समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है