23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकान का छज्जा गिरने से आधा दर्जन महिलाएं घायल

थाना क्षेत्र के उडुमुडु गांव में मकान का छज्जा गिरने से सात महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई, सभी को तत्काल इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया.

कुड़ू. थाना क्षेत्र के उडुमुडु गांव में मकान का छज्जा गिरने से सात महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई, सभी को तत्काल इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया. जहां घायल महिलाओं का इलाज किया गया है. गंभीर हालत को देखते हुए सभी को लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया.घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के उडुमुडु गांव में रविवार की देर शाम मकान का छज्जा गिरने से सात महिलाएं घायल हो गयी. सभी घायलाें को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी के बाद लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है. घटना में एक वृद्ध महिला कैरो थाना क्षेत्र के हुदू गांव निवासी 65 वर्षीय सुकमी उरांव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स में रेफर कर दिया गया. घटना में कैरो थाना क्षेत्र के हुदू गांव निवासी बिरजू उरांव की पत्नी मकदली उरांव, मंगरा उरांव की पत्नी पेतरो उरांव, पूरना उरांव की पत्नी पोकन उरांव, उडुमुडु गांव निवासी मंगरा उरांव की पत्नी सूरजी उरांव, कली उरांव की पत्नी कैली उरांव, गोवर्धन उरांव की पुत्री शांति उरांव घायल हुए हैं. बताया जाता है कि गांव में विवाह समारोह था. मंगलू उरांव के मकान की दीवार से सटा कर टेंट लगा हुआ था इसी बीच रविवार देर शाम लगभग सात बजे तेज बारिश के साथ तेज हवा शुरू हो गयी बारिश से बचने के लिए सभी महिलाएं मंगलू उरांव के मकान में बना छज्जा के नीचे खड़ी थी इसी दौरान अचानक से मंगलू उरांव के मकान का छज्जा गिर गया, जिसकी चपेट में सभी महिलाएं आ गयी. घायल सभी महिलाओं को तत्काल इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस को सुचना दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel