लोहरदगा. उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने विज्ञान भवन स्थित अध्ययन केंद्र और पुस्तकालय का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कक्षा संचालन, वहां उपस्थित पुस्तकें, लाइब्रेरी में अध्ययन के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, टॉयलेट की साफ-सफाई आदि बिंदुओं पर निरीक्षण किया. उपायुक्त ने केयर टेकर को परिसर की साफ-सफाई रखने, टॉयलेट की साफ-सफाई का निर्देश दिया. लाब्रेरियन को सभी छात्र-छात्राओं के लिए पहचान पत्र की व्यवस्था सुनिश्चत करने का निर्देश दिया गया. कैंपस में सीसीटीवी भी लगवाने का निर्देश दिया गया. अर्बन-फार्मिंग के तहत उद्यान विभाग से परिसर में पौधे लगवाने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, नजारत उपसमाहर्ता अभिनीत सूरज व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है