किस्को़ पेशरार प्रखंड मुख्यालय में विधायक रामेश्वर उरांव ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान को लेकर आवेदन लिये गये. अधिकारियों को जनता की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेकर समाधान करने का निर्देश दिया गया. इससे पूर्व विधायक का पारंपरिक तरीके से ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. सभागार में बैठक से पूर्व बीडीओ और सीओ ने पौधा देकर विधायक व अन्य अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और अन्य दलों को मिले वोटों की समीक्षा की. पेशरार में कांग्रेस को हार मिलने पर उन्होंने नेताओं को फटकार भी लगायी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने और योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया. विधायक ने बताया कि पेशरार में 4686 महिलाओं को मंइयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसी योजना के कारण राज्य में हमारी सरकार बनी है. मौके पर सड़क, पेयजल, राशन, वृद्धा और विधवा पेंशन समेत कई समस्याएं विधायक के समक्ष रखी गयी. भूमि संबंधित गड़बड़ी सहित अन्य मामलों के निष्पादन का सीओ को निर्देश दिये. मौके पर विधायक प्रतिनिधि निसीथ जयसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद, बीडीओ अजय तिर्की, सीओ पंकज कुमार, बीपीआरओ महेश चौहान, बीपीओ तौसीफ इस्लाम, सहायक अभियंता अनिल उरांव, कनीय अभियंता सूरज प्रजापति, धनेश्वर महतो, आकाश कुंवर, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है