26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंदनी नदी पर बन रहे पुल को समय पर पूरा करने का निर्देश

नंदनी नदी पर बन रहे पुल को समय पर पूरा करने का निर्देश

कैरो. कैरो-बंडा मुख्य सड़क पर नंदनी नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण सोमवार को उपायुक्त डॉ ताराचंद ने अपनी टीम के साथ किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची और स्पेशल डिवीजन के कनीय अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि यह पुल कैरो प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने का सबसे निकटतम और आसान मार्ग है. इसके समय पर निर्माण से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी. उपायुक्त ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाये रखते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे छात्र-छात्राएं, किसान, मरीज, व्यवसायी और आम राहगीरों को लाभ मिलेगा. मौके पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, बीडीओ छंदा भट्टाचार्य, सीओ कुमारी शिला उरांव, जेइ सचिन शाहदेव सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. सेन्हा में घटिया सड़क निर्माण से लोग परेशान, विभाग बेखबर लोहरदगा. जिले में चल रही विकास योजनाओं में लापरवाही और मनमानी का आलम है. कुड़ू-घाघरा पथ का चौड़ीकरण कार्य वीकेएस कंपनी द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहद खराब है. इसे देखने वाला कोई नहीं है़ सेन्हा प्रखंड अंतर्गत भड़गांव के पास पिछले एक महीने से सड़क के बीच डस्ट गिराकर छोड़ दिया गया है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. धूल उड़ने और सड़क पर फिसलन के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके बावजूद ठेकेदार और विभागीय अधिकारी स्थिति से अनभिज्ञ बने हुए हैं. स्थानीय लोगों ने इसमें जल्द सुधार की मांग की है ताकि दुर्घटना और असुविधा से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel