फोटो लाभुकों को निर्देश देती बीडीओ भंडरा. बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने भीठा पंचायत के गांव में भ्रमण कर आवास योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया. इस क्रम में बीडीओ के द्वारा लाभुकों के योजना स्थल पर जाकर लाभुकों के द्वारा किये गये कामों का निरीक्षण किया गया. कुछ लाभुक भुगतान लेने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य नहीं कर रहे हैं. वैसे लाभुकों को सख्त चेतावनी देते हुए आवास निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. कुछ लाभुकों के द्वारा बैंक खाता में केवाईसी की समस्या बतायी गयी. जिसके कारण पैसा की निकासी नहीं होने की बात बीडीओ से बताया. बीडीओ ने वैसे सभी लोगों को केवाईसी करवा कर भुगतान करवाने का आश्वासन दी .भ्रमण के क्रम में कचमची गांव में एतवा उरांव ,प्रकाश भगत ,अकली उरईन, मेदी उराईन एवं भीठा में शांति उराईन का आवास का निरीक्षण किया गया. सभी लाभूको को सख्त निर्देश दिया गया है कि दूसरा नोटिस सभी लोगों को दे दी गई है. दूसरा नोटिस के बाद तीसरा नोटिस दी जायेगी और तीसरे नोटिस के बाद भी अगर काम नहीं किया जाता है. तो लाभुकों से राशि वापस लेने हेतु कार्यवाही की जायेगी. भ्रमण के क्रम में पंचायत के मुखिया टेले उरांव, आवास कोऑर्डिनेटर मिथेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है