कुड़ू. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू की आइक्यूएसी के द्वारा पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन आनलाइन विधि ने आयोजित किया है. कार्यक्रम का मुख्य विषय इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड ट्रेट्स इन एजुकेशन है. पांच दिवसीय आनलाइन कार्यक्रम में पांचों दिन शिक्षा जगत के शिक्षाविदों के द्वारा अलग-अलग विषय पर वक्तव्य दिया जायेगा. कार्यक्रम आयोजन के संरक्षक कालेज के सचिव इंद्रजीत कुमार तथा आयोजन सचिव प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम फैकल्टी सदस्यों में नयी ऊर्जा भरता है व उन्हें नवाचारों से अवगत कराता है. सभी चयनित विषय अत्यंत प्रासंगिक रखे गये हैं. कार्यक्रम में प्रथम दिन शिक्षा संकाय गया कॉलेज बिहार के विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने इंक्लूसिविटी इन एजुकेशन पर बताये कि साधारण व दिव्यांग बालकों की शिक्षा साथ-साथ दी जाती है, जिसे हम कक्षा में संख्या न्यून कर प्रभावी बना सकते हैं. वर्तमान में स्कूल व कॉलेज के भवन व सुविधाओं तक इनकी पहुंच के लिए रैंप,लिफ्ट आदि की व्यवस्था की जा रही है. समावेशी कक्षा की चुनौतियां उसके सृजन आदि पर विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन ब्लेंडेड लर्निंग विषय पर स्कूल ऑफ एजुकेशन एमआइइआर जम्मू के विभागाध्यक्ष डॉ निष्टा राणा ने बताया कि कैसे परंपरागत मनन, चिंतन, निदिध्यासन आदि विधियों को हम आधुनिक तकनीकी के साथ समाविष्ट कर सकते हैं. प्रश्नों का समाधान व विचार-विमर्श भी किया गया. मौके पर रेणुका, पंकज,पवन, ममता, कुंदन, चिनिबास, शशि, शिव,संदीप,तबस्सुम, आरती,प्यारी,स्वेता तथा अन्य ऑनलाइन व ऑफलाइन प्राध्यापक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है