कैरो. प्रखंड क्षेत्र के एडादोन के समीप कोयल नदी के किनारे 2017-18 में लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से आइटीआइ की पढ़ाई शुरू कराने के उद्देश्य से भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग ने दो कंपनियों के माध्यम से किया था. भवन का निर्माण संवेदक न पूर्ण कर विभाग को हस्तांतरित भी कर दिया. लेकिन भवन निर्माण के छह वर्ष बाद भी आइटीआइ कॉलेज में पढ़ाई शुरू नहीं हुआ. भवन आज असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है. शरारती तत्वों ने भवन में लगे खिड़की दरवाज़े को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. भवन देख-रेख के अभाव में जर्जर अवस्था में पहुंच गया है.आइटीआइ की पढ़ाई शुरू होने से अभी तक कई विद्यार्थियों का भाग्य संवर जाता. लेकिन पढ़ाई शुरू नहीं होने से युवाओं की प्रतिभा भी कुंठित हो रही है. एडादोन के समीप बने इस भवन का कोई उपयोग नहीं हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है सरकार द्वारा युवाओं,छात्रों के लिए योजना का संचालन किया जाता है, परंतु कहां पर चूक हो जाती है की आम आदमी को समझ में नहीं आता है. आखिर करोड़ों खर्च करने का क्या फायदा जब उसका उद्देश्य ही पूरा नहीं होता. कैरो प्रखंड क्षेत्र के छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों में एक आस जगी थी कि उच्च शिक्षा बच्चों को मिलेगी, परंतु सभी आस धरी के धरी रह गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है