22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime: लोहरदगा में शराबी पति ने पहले कुदाल से किया हमला, फिर पत्थर से कूचकर पत्नी को मार डाला

Jharkhand Crime: झारखंड के लोहरदगा जिले में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया. ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गयी है.

Jharkhand Crime: लोहरदगा (गोपी कुंवर)-लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के भंडरा मलार टोली में बीती रात पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. सबसे पहले पति ने पत्नी पर कुदाल से हमला किया. इसके बाद पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया. सूचना पर पहुंची भंडरा थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पंचनामा कर मामले की जांच में जुट गयी है.

सावन पूर्णिमा पर पूजा के बाद पति ने पत्नी को क्यों मार डाला?

मलार टोली निवासी बेनामी मलार अपनी 35 वर्षीया पत्नी राखी मलार के साथ सोमवार को सावन पूर्णिमा के अवसर पर अखिलेश्वर धाम में पूजा-अर्चना कर घर लौटा था. दिनभर किसी तरह की कोई बात नहीं थी. बेनामी शाम को शराब पीकर घर लौटा. आस-पास के लोगों के अनुसार रात करीब 10.30 बजे किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. तभी विवाद इतना बढ़ गया कि पति बेनामी मलार ने घर में रखी कुदाल से अपनी ही पत्नी राखी मलार के गले पर हमला कर दिया. कुदाल के हमले से राखी खून से लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ी. राखी की हालत देखकर आरोपी पति बेनामी मौके से भाग खड़ा हुआ.

पुलिस को कैसे मिली वारदात की सूचना?

घर में रातभर राखी घायल अवस्था में पड़ी रही. घर में अन्य सदस्य नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई. सुबह राखी का छोटा बेटा सत्यम मलार पास ही अपने मामा के घर से सुबह घर पहुंचा तो वो अपनी मां को मृत पाया. इसके बाद ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

पति-पत्नी में अक्सर क्यों नोंक-झोंक हुआ करती थी?

भंडरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. भंडरा थाना प्रभारी अरबिंद सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया. मृतक राखी के दो पुत्र हैं. दोनों पास ही अपने मामा के घर पर रहते हैं. शराब को लेकर बेनामी और राखी में हमेशा नोंक-झोंक होती रहती थी.

Also Read: Jharkhand Crime: साहिबगंज में बहू ने ससुर को उतारा मौत के घाट, थाने में किया सरेंडर

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel