कुड़ू. प्रखंड के नावाटोली में रविवार को जिया फ्रेश मिल्क केंद्र का उद्घाटन किया गया. ग्रामीण विकास की दिशा में जिया फ्रेश मिल्क केंद्र एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा हैं . उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता आजाद शत्रु तथा अन्य ने पुष्प अर्पित कर विधिवत रूप से किया गया. जिया फ्रेश मिल्क केंद्र उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद शत्रु ने कहा कि जिया फ्रेश मिल्क केंद्र ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है, ऐसे संस्थान से ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन सकते हैं तथा महिलाओंधै उत्पादन की दिशा में स्वावलंबी बन सकते हैं. जिया फ्रेश मिल्क को हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं. केंद्र के संचालक प्रशांत प्रजापति ने बताया कि केंद्र शुभारंभ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध, ताजा व पौष्टिक दूध उपलब्ध कराना है,साथ ही इससे गांव के युवाओं व महिलाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित करना है. केंद्र में पैकिंग दूध, दही ,लस्सी, पनीर व राबड़ी जैसे उत्पाद जिया फ्रेश मिल्क नाम से निर्मित किया जायेगा. साथ हीैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै प्रतिदिन 15 से 20 हजार लीटर दूध केंद्र में संग्रह कर रांची व लोहरदगा भेजा जायेगा. जिया फ्रेश मिल्क नावा टोली गांव में न केवल पोषण व स्वास्थ्य की न उम्मीद लेकर आया है. साथ ही ग्रामीण सशक्तीकरण की दिशा में बेहतर परिणाम देगा. समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आदित्य कुमार साहू, अमित साहू, रमेश साहू, जिया प्रजापति तथा अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है