21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन की पहली सोमवारी पर 80 किमी पैदल कांवर यात्रा, दो हजार शिवभक्त करेंगे जलाभिषेक

सावन की पहली सोमवारी पर 80 किमी पैदल कांवर यात्रा, दो हजार शिवभक्त करेंगे जलाभिषेक

लोहरदगा़ महाकाल क्लब चंद्रशेखर आजाद चौक तेतरतर के बैनर तले आगामी 13 जुलाई रविवार को सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर भव्य कांवर यात्रा निकाली जायेगी. यह यात्रा रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करने को लेकर लगभग 80 किमी की दूरी तय करेगी. यात्रा में लगभग दो हजार शिवभक्त शामिल होंगे. आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं. शिवभक्तों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर महाकाल क्लब की टीम दिन-रात सक्रिय है. इसी क्रम में गुरुवार को क्लब के आजीवन संरक्षक व पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष बलराम कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी व एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा से उनके कार्यालय में मिला. उन्हें आयोजन की पूरी जानकारी दी और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. प्रतिनिधिमंडल ने कांवर यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया, जिस पर दोनों अधिकारियों ने सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 12 जुलाई को नगर क्षेत्र में बाइक रैली निकालकर आमजन को आमंत्रित किया जायेगा. बलराम कुमार ने बताया कि यह आयोजन पिछले 20 वर्षों से लगातार हो रहा है. हर साल शिवभक्तों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसको देखते हुए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. रास्ते में ठहराव, भोजन व स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था विभिन्न समितियों के माध्यम से की जायेगी. उन्होंने सनातन धर्मावलंबियों से कार्यक्रम में सहभागिता कर एकजुटता दिखाने की अपील की. मौके पर अध्यक्ष रितेश कुमार, महामंत्री निश्चय वर्मा, संयोजक अमित वर्मा, विक्रम चौहान, सचिन सिंघानिया, उपाध्यक्ष रोहित ओझा, हिमांशु केशरी, प्रवीण ठाकुर, सुमित घोष, आयुष गोयल, रुद्र कुमार, राज वर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel