लोहरदगा़ श्रावण मास की पहली सोमवारी पर रांची स्थित पहाड़ी बाबा धाम में जलाभिषेक के लिए महाकाल क्लब के बैनर तले 13 जुलाई को विशाल कांवर यात्रा निकाली जायेगी. यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कांवरियों का जत्था चंद्रशेखर आजाद चौक से पैदल रांची के लिए रवाना होगा. यात्रा में भाग लेने वाले कांवरियों की सुविधा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए समिति के सदस्य दिन-रात जुटे हुए हैं. आयोजन को भव्य बनाने को लेकर अतिथियों को आमंत्रण पत्र भी दिये जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को महाकाल क्लब की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया. साथ ही आयोजन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासनिक सहयोग का अनुरोध भी किया गया. एसडीओ ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि लोहरदगा से लेकर रांची तक कांवर यात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद जिले पर बना रहे और सभी कांवरियों की मनोकामना पूर्ण हो. महाकाल क्लब के अध्यक्ष रितेश कुमार और महासचिव निश्चय वर्मा ने आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दी. इस मौके पर क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है