किस्को. पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय किस्को में डेंगू दिवस पर छात्राओं को बचाव व उपचार के विषय में जानकारी दी गयी. इस दौरान एमपीडब्ल्यू मनीष केशरी ने डेंगू के विषय में विस्तृत जानकारी दी व जागरूक किया गया.उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव हेतु अपने रहने की जगह और उसके आसपास के इलाकों में संपूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखना जरूरी है. मच्छरों से बचाव को रात में पूरी बाजू के कपड़े पहनें,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं को डेंगू जैसी घातक बीमारी के प्रकोप से बचने के कई टिप्स दिए.छात्राओं को स्वच्छ रहने के प्रति जागरूक भी किया गया.बालिकाओं को डेंगू के बारे में बताया गया.मौके पर कहा गया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है,यह मादा मच्छर ज्यादातर दिन में काटता है.रात को पूरी बाजू के कपडे़ पहने,मच्छरदानी का उपयोग कर मच्छरनाशक क्रीम और स्प्रे का प्रयोग करें. किसी भी व्यक्ति को डेंगू बुखार के लक्षण महसूस होते हैं, तो स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाये.घर व आसपास पानी एकत्रित न होने दें.साफ-सफाई का ध्यान रखें,कूलर, गमले आदि का पानी रोज बदलते रहे.शरीर के अधिकतम हिस्से को ढ़कने वाले कपड़े पहने.मौके पर पर वार्डन व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है