लोहरदगा. लोहरदगा ऑटोमोटिव महिंद्रा शो रूम में किसान मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस उपलक्ष्य पर महिंद्रा कंपनी के झारखंड स्टेट हेड योगेंद्र सिंह , सर्विस हेड राकेश तिवारी और महिंद्रा के अन्य प्रतिनिधि के समक्ष शो-रूम ओनर रवि खत्री, कवि खत्री तुलिका खत्री, बैंक ऑफ इंडिया के स्टेट ब्रांच हेड सत्यनारायण रजक, कंपनी के ट्रेटरी मैनेजर विनय कुमार व 250 किसान उपस्थित थे. इस अवसर पर स्टेट हेड योगेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा काम किसान को ट्रैक्टर बेचना ही नहीं है, हमारा लक्ष्य किसान को और मजबूत बनाना है. क्योंकि ट्रैक्टर के साथ साथ कृषि कार्य हेतु महिंद्रा के सभी प्रकार के खेती उपकरण जैसे थ्रेशर, रोटावेटर इत्यादि, एवं महिंद्रा समृद्धि से सभी प्रकार के बीज भी उपलब्ध करायेंगे, जिससे किसानों के साथ हमारा रिश्ता मजबूती से बना रहे और किसानों को सम्मानित करते हुए पौधा देकर विदा किया गया मौके पर पांच ट्रैक्टर की डिलीवरी हुई.मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है