24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शैक्षणिक हब बना कुजरा, पर सड़कें बनी मुसीबत

जिले के शंख मोड़ से लुकइया तक जाने वाली पीडब्लूडी सड़क की हालत इन दिनों बद से बदतर हो चुकी है.

लोहरदगा. जिले के शंख मोड़ से लुकइया तक जाने वाली पीडब्लूडी सड़क की हालत इन दिनों बद से बदतर हो चुकी है, खासकर कुजरा के समीप नारी-नावाडीह को जोड़ने वाले हिस्से में. इस इलाके में एकलव्य विद्यालय, आइटीआइ, पॉलिटेक्निक कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जैसे कई बड़े शैक्षणिक संस्थान मौजूद हैं, लेकिन पहुंच मार्ग की जर्जर स्थिति ने विद्यार्थियों समेत आम ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के मौसम में सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे राहगीरों को निकलना किसी जंग से कम नहीं लगता. छात्राएं कीचड़ और फिसलन से बचते-बचाते किसी तरह स्कूल-घर पहुंचती हैं. यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनी थी और लगभग दो साल पहले इसकी मरम्मत भी की गयी थी. लेकिन घटिया निर्माण के कारण यह सड़क फिर से टूट गयी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इतने सारे शैक्षणिक संस्थान होने के बावजूद न तो प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधियों ने सड़क सुधार पर कोई ध्यान दिया है. जिससे इलाके में आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करायी जाये, ताकि विद्यार्थियों और आमजन को राहत मिल सके. वरना आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel