लोहरदगा. सदर थाना क्षेत्र के जोरी पंचायत के कुटमु फेकवा टोली निवासी 30 वर्षीय मजदूर राजेश उरांव (पिता तुला उरांव) की बेंगलुरु काम पर जाने के दौरान ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. उनका शव लोहरदगा लाया गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि राजेश उरांव अपने साढू अजय उरांव के साथ बेंगलुरु काम करने के लिए 15 मई को अपने घर से निकले थे. वे रात्रि में रांची से भुवनेश्वर पहुंचे. 16 मई की रात्रि आठ बजे भुवनेश्वर से बेंगलुरु के लिए एक स्पेशल ट्रेन में सवार हुए. ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण राजेश गेट के समीप खड़े थे. इसी दौरान 17 मई की सुबह टुनि स्टेशन के समीप वह ट्रेन से गिर गये. विजयवाड़ा स्टेशन पहुंचने पर जब साढू अजय उरांव ने राजेश की खोजबीन की, तो उन्हें पता चला कि वह ट्रेन से गिर गये हैं. कुछ घंटों बाद जब वे उक्त स्थल पर पहुंचे, तो राजेश उरांव की मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी तत्काल परिजन व स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर उसे लोहरदगा भेज दिया. परिजनों को सांत्वना और सहायता का आश्वासन इस दुखद घटना को लेकर मुखिया राजू उरांव और कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष विशाल डुंगडुंग ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है. वहीं, अंचल अधिकारी आशुतोष ने भी परिवार को पारिवारिक सहायता योजना और श्रम विभाग से आर्थिक मदद दिलाने की बात कही है. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है