किस्को. किस्को में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, लोहरदगा कृषि विज्ञान केंद्र और आईसीएआर के वैज्ञानिकों के साथ कृषि विभाग और प्रगतिशील किसानों की उपस्थिति में 29 मई से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अभियान के तहत जिले के 135 गांवों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों की आधुनिक कृषि तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक करना है. साथ ही, किसानों को सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी देकर उनका लाभ पहुंचाने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं.
मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रचार-प्रसारमृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से किसानों को उनकी भूमि की गुणवत्ता के अनुसार फसल चयन और संतुलित खादों के उपयोग की सलाह दी गयी. रासायनिक उर्वरकों के विवेकपूर्ण और उचित उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ किसानों की प्रतिक्रियाओं को भी संकलित किया गया. इन नवाचारों के आधार पर अनुसंधान की दिशा तय की जायेगी.
इस कार्यक्रम में प्रधान वैज्ञानिक डॉ. हेमंत कुमार पांडेय, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. सुषमा सरोज सुरीन, डॉ. एलिशमा खाखा, डॉ. रेशमा शिंदे, डॉ. नंदकिशोर, राणा अमित शर्मा, दुर्गा प्रसाद, कौशिक चटर्जी, पंकज कुमार, मनीष कुमार और सुनीता सहित विभिन्न प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, जनसेवक, बीटीएम, एटीएम और प्रगतिशील किसान मौजूद थे. यह अभियान किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराकर उनकी उपज बढ़ाने में मदद करेगा और क्षेत्र के कृषि परिदृश्य को सशक्त बनाने का कार्य करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है