21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, खेती-बारी और मजदूरी पर असर, किसानों में चिंता

लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, खेती-बारी और मजदूरी पर असर, किसानों में चिंता

लोहरदगा़ जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. रोजाना हो रही बारिश के कारण लोगों को दैनिक कार्यों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कत हो रही है. वहीं रोज कमाकर गुजारा करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को भी काम नहीं मिलने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में काम नहीं मिलने के कारण मजदूर शहर के बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन वहां भी काम नहीं मिलने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है. जिले की कई सड़कों की हालत लगातार बारिश से बदतर हो गयी है. सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे सड़क का अंदाजा नहीं लग पाता और दुर्घटनाएं बढ़ गयीं हैं. बारिश का सबसे अधिक असर खेती-बारी पर पड़ रहा है. किसानों द्वारा लगाया गया बिचड़ा सड़ गया है. इसके कारण रोपनी का काम ठप है और किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हाल के दिनों में बोया गया नया बिचड़ा भी अब तक तैयार नहीं हो सका है, जिससे किसानों के समक्ष उहापोह की स्थिति बन गयी है. जुलाई माह में की गयी रोपनी में बेहतर उत्पादन होता है, लेकिन बिचड़ा तैयार न होने से यह कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. जिले में अब तक नाममात्र की ही रोपनी हुई है, जबकि सामान्यतः जुलाई के दूसरे सप्ताह तक अधिकतर खेतों में रोपनी का कार्य पूरा हो जाता है. लगातार बारिश से सब्जी की खेती भी पूरी तरह बर्बाद हो गयी है. जिन खेतों से अगस्त तक सब्जी मिलती थी, वे अब पानी में डूब चुके हैं. 15 अगस्त तक की गयी रोपनी पर फसल उत्पादन पर कोई बड़ा असर नहीं : कृषि वैज्ञानिक हेमंत पांडे ने बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण किसानों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक की गयी रोपनी पर फसल उत्पादन पर कोई बड़ा असर नहीं होता. किसानों को सलाह दी गयी है कि वे खेतों की मेढ़ बांधकर तैयार रखें और जैसे ही बिचड़ा तैयार हो, रोपनी का कार्य तुरंत शुरू करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel