महुआडांड़़ झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात लोध फॉल भारी बारिश के कारण अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. निरंतर वर्षा से लोध फॉल क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. साथ ही पर्यटकों के लिए आवागमन का रास्ता असुरक्षित हो गया है. पर्यटक मित्र अशोक, मनबहाल और अन्य कर्मचारियों ने बताया कि फॉल क्षेत्र पूरी तरह पानी में डूब चुका है. यहां जाने वाले रास्ते की रेलिंग टूट गयी है, जिससे आवाजाही में खतरा बढ़ गया है. फॉल के ऊपर बने पुल की रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. रास्ते में बहने वाली नदी और नालों में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है, जिससे क्षेत्र में प्रवेश असंभव हो गया है. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण भूस्खलन का भी खतरा बना हुआ है, जो पर्यटकों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है. ऐसे में लोध फॉल का मुख्य गेट बंद रखने का निर्णय लिया गया है. रेलिंग की मरम्मत और मौसम सामान्य होने तक पर्यटकों को यहां न आने की सलाह दी गयी है. स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से सतर्कता बरतने और अगले आदेश तक लोध फॉल की यात्रा टालने की अपील की है. लोध फॉल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है और हर साल हजारों पर्यटक यहां आते हैं. लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि वे पर्यटक मित्रों और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें. स्थिति सामान्य होने पर सूचना जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है