25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है लोहरदगा जिला : डॉ ताराचंद

गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है लोहरदगा जिला : डॉ ताराचंद

लोहरदगा़ मुहर्रम और घुरती रथ यात्रा के आयोजन को लेकर नगर भवन लोहरदगा में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि लोहरदगा जिला अपने गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता रहा है. यहां विभिन्न समुदाय के लोग एक साथ मिलकर एक-दूसरे का पर्व-त्योहार मनाते रहे हैं. हमें इसी परंपरा को आगे बढ़ाना है. वर्षों से जिले में सभी त्योहार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न होते रहा है जिसके लिए शांति समिति से जुड़े सभी लोग, बुद्धिजिवी वर्ग, मीडिया, सद्भावना मंच के सदस्य, प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सभी बधाई के पात्र हैं. हमें आनेवाले मुहर्रम और घुरती रथ यात्रा में भी इसी तरह आपसी सद्भाव के वातावरण में यह त्योहार संपन्न कराना है. अफवाहों को फैलने से रोकें, किशोरों व युवाओं को सचेत करें : उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया में किसी गलत सूचना को फैलने से रोकें. अगर शुरुआत में ही उस पर नियंत्रण कर लिया जाता है तो इसे रोका जा सकता है. किशोर व युवा वर्ग में सोशल मीडिया का उपयोग करनेवालों की संख्या बहुत अधिक है. इन्हें इनके अभिभावक समझाएं कि किसी प्रकार की अफवाह या किसी की धार्मिक आस्था से जुड़ी गलत सूचना को प्रसारित नहीं करें. ऐसा करनेवालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. ऐसे किसी तरह की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी को अविलंब सूचित करें. प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश : उपायुक्त ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मुहर्रम के जुलूस के प्रस्तावित रूट का सत्यापन आवश्यक रूप से करें. किसी भी परिस्थिति में रूट नहीं बदला जाये. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में डीजे का प्रयोग नहीं होगा. लोग पारंपरिक वाद्य यंत्र का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें. स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड में रहें : उपायुक्त ने विद्युत विभाग को जुलूस के दिन विद्युत को नियंत्रित रखने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर की साफ-सफाई और जगह-जगह पर पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया. सभी की आस्था का करें सम्मान : एसपी : पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि सभी समुदाय की आस्था का सम्मान करते हुए यह त्योहार मनाया जाना चाहिए. बताया कि सोशल मीडिया पर गलत संदेश प्रचारित करने पर वैधानिक दंड का प्रावधान है. मुहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में तैनात रहने का निर्देश दिया. पर्व-त्योहारों को सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने के लिए शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. स्टैटिक दंडाधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. क्विक रिस्पॉन्स टीम भी गठित है. कंट्रोल रूम से सभी क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी जा रही है. बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, एसडीओ अमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने भी लोगों को संबोधित किया. बैठक में सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्र से आये शांति समिति के सदस्यों और युवा सद्भवना मंच के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे. बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, सिविल सर्जन डॉ शंभूनाथ चौधरी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुजाता कुजूर समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, सभी थाना प्रभारी, विभिन्न प्रखंडों से आये शांति समिति के सदस्य, सभी प्रखंड से आये युवा सद्भावना मंच के सदस्य व विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel