लोहरदगा़ सावन मास की दूसरी सोमवारी को शहर में शिवभक्ति और आध्यात्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला. जय श्रीराम समिति द्वारा आयोजित विशेष धार्मिक कार्यक्रम का नेतृत्व कुड़ू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पासवान, जिला संगठन मंत्री रामकुमार साहू और भंडरा प्रखंड प्रभारी अवधेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. सुबह करीब 10:30 बजे श्रद्धालु टीको कोयल और सीठियो कोयल नदी के घाटों पर जुटे. विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गंगाजल भरकर श्रद्धालुओं ने कलश सजाया और बाइक रैली के रूप में छत्तर बगीचा स्थित स्वयंभू महादेव मंदिर की ओर प्रस्थान किया. रैली के दौरान “हर हर महादेव” और “बोल बम” के नारों से वातावरण गूंज उठा. मंदिर पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने गंगाजल से भोलेनाथ का अभिषेक किया. इसके पश्चात जय श्रीराम समिति की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. समिति के पदाधिकारियों ने श्रद्धा और अनुशासन के साथ आयोजन को सफल बनाया. उन्होंने बताया कि सावन मास शिवभक्ति का पर्व है और ऐसे आयोजनों से समाज में धार्मिक चेतना और समरसता बढ़ती है. मौके पर संरक्षक अजय सोनी, ओम महतो, जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रदीप साहू, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल उरांव, दया सिंह, विक्की कसेरा, कुड़ू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पासवान, विश्वजीत भारती, जिला संगठन मंत्री राजकुमार साहू, अवधेश मिश्रा, नितेश जैसवाल, विनोद प्रसाद, आनंद यादव, बादल नाथ शाहदेव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है