21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देखरेख के अभाव में बर्बाद हुआ लोहरदगा का पहला ओपन जिम, अब बना सिर्फ एक ढांचा

देखरेख के अभाव में बर्बाद हुआ लोहरदगा का पहला ओपन जिम, अब बना सिर्फ एक ढांचा

लोहरदगा़ शहर के लूथरन मैदान में नगर परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष पावन एक्का द्वारा स्थापित ओपन जिम अब देखरेख के अभाव में बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. इस ओपन जिम की स्थापना से युवाओं में उत्साह था. सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में यहां आते थे. शाम तक यहां भीड़ लगी रहती थी. लोगों को उम्मीद थी कि यह एक स्थायी स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित होगा. लेकिन नगर परिषद द्वारा इस जिम की नियमित देखरेख नहीं की गयी. समय पर रखरखाव नहीं होने के कारण लाखों रुपये की लागत से लगाये गये उपकरण अब खराब हो चुके हैं. लोहरदगा का यह पहला ओपन जिम आज सिर्फ एक ढांचे में तब्दील हो गया है. बच्चों के लिए लगाये गये झूले, सीढ़ियां और अन्य उपकरण भी खराब हो चुके हैं. यदि इसका सही समय पर मेंटेनेंस किया गया होता तो यह आज भी शहरवासियों के उपयोग में होता. नगर परिषद की अनदेखी से नष्ट हुआ जिम : पावन एक्का इस संबंध में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का ने कहा कि उन्होंने युवाओं और आम लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम की स्थापना करवाई थी. लेकिन उनके कार्यकाल के समाप्त होते ही नगर परिषद ने मेंटेनेंस की जिम्मेदारी नहीं निभायी, जिससे यह जिम पूरी तरह बर्बाद हो गया. उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग हजारों रुपये देकर प्राइवेट जिम में अभ्यास कर रहे हैं, जो कि दुखद है. प्रशासन की लापरवाही से लोगों का एक सुलभ और मुफ्त व्यायाम केंद्र खत्म हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel