कुड़ू.
नेशनल हाइवे 39 कुड़ू से लातेहार के उदयपुरा तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य मे अधिग्रहित जमीन मालिकों को बगैर मुआवजा दिए सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के बाद भड़के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया था. इसके बाद अंचल कार्यालय ने रैयतों की समस्याओं का शिविर लगाकर समाधान करने का भरोसा दिया था. सोमवार को एलआरडीसी सुजाता कुजूर, सीओ मधुश्री मिश्रा के निगरानी में प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के सभागार में शिविर का आयोजन किया गया तथा सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित होने वाले जमीन के रैयतों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. जिन रैयतों के जमीन संबंधी कागज में गड़बड़ी है, उसे सुधार किया जा रहा है साथ ही जमीन में भाइयों के बीच बंटवारा संबंधित मामले का आन द स्पॉट समाधान किया जा रहा है. बताया जाता है कि सोमवार को अंचल कार्यालय के द्धारा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पहुंचे एलआरडीसी सुजाता कुजुर ने रैयतों को बताया कि सड़क निर्माण के लिए जिन रैयतों का जमीन अधिग्रहण किया गया है, वैसे सभी रैयतों को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जायेगा. जिन रैयतों के जमीन में भाइयों के बीच विवाद हैं, दोनों पक्षों को बुलाया जायेगा तथा समाधान करते हुए मुआवजा दिया जायेगा. किसी भी रैयत के साथ भेदभाव नहीं किया जायेगा ना ही किसी रैयत को मुआवजा के लिए परेशान किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है