लोहरदगा. श्रावण मास के प्रथम सोमवारी पर रांची स्थित पहाड़ी बाबा धाम में जलाभिषेक को लेकर महाकाल क्लब के बैनर तले 13 जुलाई दिन रविवार को निकालने वाली विशाल कांवर यात्रा की तैयारी जोरों पर है. क्लब के बैनर तले कांवरियों का जत्था चंद्रशेखर आजाद चौक से पैदल रांची के लिए रवाना होगा. कांवरिया की सुविधा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर समिति दिन-रात जुटा है. वहीं अतिथियों के आगमन को लेकर आमंत्रण पत्र भी दिया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया. साथ ही महाकाल क्लब के पदाधिकारी ने कांवर यात्रा की रूप रेखा से विधायक को अवगत कराया़ मौके पर डॉ रामेश्वर राव ने मैं जिलावासियों को श्रावण मास की हार्दिक शुभकामना देता हूं और भोले शंकर से प्रार्थना करता हूं कि जिला में सुख-शांति बनी रहे़ उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद सदा जिले पर बना रहे. जत्था में शामिल होने वाले सभी कांवरियों की मनोकामना बाबा अवश्य पूर्ण करेंगे. महाकाल क्लब के अध्यक्ष रितेश कुमार और महासचिव निश्चय वर्मा ने पूरे आयोजन की उन्हें जानकारी भी दी. कार्यक्रम के शुभारंभ स्थल से लेकर रूट पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है