22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अटूट श्रद्धा और भक्ति के प्रतीक हैं महेंद्र प्रजापति, वर्षों से निभा रहे हैं डाक बम की परंपरा

अटूट श्रद्धा और भक्ति के प्रतीक हैं महेंद्र प्रजापति, वर्षों से निभा रहे हैं डाक बम की परंपरा

लोहरदगा़ कहते हैं कि भक्ति में अपार शक्ति होती है और लोहरदगा शहर के पुराना शुक्र बाजार निवासी महेंद्र कुमार प्रजापति ने इसे अपने कर्मों से सिद्ध कर दिखाया है. महेंद्र प्रजापति पिछले कई वर्षों से डाक बम बनकर सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर सावन मास के प्रत्येक सोमवार और वर्ष की हर पूर्णिमा पर देवघर में बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. इस वर्ष सावन की शुरुआत के साथ ही नौ जुलाई बुधवार के दिन महेंद्र ने सुल्तानगंज से गंगाजल उठाया और 10 जुलाई पूर्णिमा के दिन बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इसके बाद 13 जुलाई रविवार को उन्होंने पुनः गंगाजल लेकर आंखों पर पट्टी बांधकर 18 घंटे में देवघर पहुंचकर सोमवार को फिर जल चढ़ाया. यह कार्य उन्होंने लगातार श्रद्धा और संकल्प के साथ किया. महेंद्र कुमार प्रजापति लोहरदगा के सनातन धर्मावलंबियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुके हैं. वे न केवल स्वयं, बल्कि अपने छोटे पुत्र को भी पिछले ढाई वर्षों से डाक बम बनाकर जलाभिषेक में शामिल करा रहे हैं. उनकी भक्ति, निष्ठा और साधना लोगों को प्रभावित कर रही है. महेंद्र का मानना है कि भोलेनाथ की कृपा से सब कुछ संभव है. उन्हें बाबा पर अटूट विश्वास है और यही कारण है कि वे बिना रुके हर सावन और पूर्णिमा को बाबा धाम में जलार्पण करते आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel