23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में खेल बड़ा कराना दिल वालों का काम है

बलदेव साहू क्रिकेट स्टेडियम, लोहरदगा में आयोजित तृतीय आल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 टूर्नामेंट (लोहरदगा प्रीमियर क्रिकेट लीग) के समापन समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह एवं सुरेश रैना के साथ सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

लोहरदगा. बलदेव साहू क्रिकेट स्टेडियम, लोहरदगा में आयोजित तृतीय आल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 टूर्नामेंट (लोहरदगा प्रीमियर क्रिकेट लीग) के समापन समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह एवं सुरेश रैना के साथ सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला खिलाड़ियों को क्रिकेट कीट देकर सम्मानित किया. शिव प्रसाद साहू क्रिकेट टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक आयोजन पर आयोजक कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि मैं सभी खिलाड़ियों से कहना चाहूँगा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलें, हार-जीत से ऊपर उठकर सीखें. अपने खेल से प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. इस अवसर पर माननीय वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर जी, माननीय विधायक लोहरदगा रामेश्वर उरांव , प्रदेश प्रभारी के राजू , माननीय विधायक कोलेबिरा नमन विक्सल कोंगाड़ी , माननीय विधायक सिमडेगा भूषण बाडा , प्रदीप बलमुचू, आइ जी प्रभाकर मिश्रा, डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बीन जमां, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिनीत कुमार, नगर प्रशासक मुक्ति कीरो, उदय गुप्ता, निशीथ जायसवाल, विशाल डूंग डूंग, हाजी शकील अहमद, अजय नाथ शाहदेव, ऐनुल अंसारी, सीमा प्रवीण, रीना कुमारी, उदय गुप्ता सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को किट और सामाजिक क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने कहा कि मैं सोचा नहीं था की झारखण्ड के ऐसे छोटे सा जिला में इतना अच्छा शानदार स्टेडियम, व्यवस्था बहुत ही सराहनीय. इतना बड़ा आयोजन कोई बड़ा दिल वाला ही करा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel