लोहरदगा. झारखंड अद्यिविद्य परिषद रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा सत्र 2024-25 का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. जिसमें मंजूरमती उच्च विद्यालय महादेव आश्रम का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा. रामदेव उरांव 93.80% लाकर विद्यालय टॉपर बने. इस विद्यालय के टॉप 10 विद्यार्थियों में रामदेव उरांव 93. 80%, अमित राम 92.20%,अभिषेक राम 90.80%,अभय राम 90.80%, विक्की साहू 90.20%,ज्योति कुमारी 89.20%, प्रीति राज भगत 89%, किंजल कुमारी 87.80%,सत्यम कुमार 87.80%, मयंक कुमार 87.40%,करण उरांव 86.00%,आर्यभ कुमार 86℅,निखिल वर्मा – 85.8%, लक्ष्मण कुमार महतो- 85.8% अंक प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है