लोहरदगा़ मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में गुरु पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि वेदव्यास जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इस अवसर पर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिलाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, शिक्षाविद सदस्य कृष्ण कुमार एवं प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास उपस्थित थे. कार्यक्रम में भैया उज्ज्वल देवघरिया ने गुरु की महिमा पर विचार रखे, वहीं बहन नुसरत जहां ने भावपूर्ण गुरु वंदना प्रस्तुत की. कक्षा 11वीं और 12वीं की बहनों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. कक्षा कक्ष सज्जा प्रतियोगिता में 12वीं कला वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कृत किया गया. प्रधानाचार्य विपिन दास ने कहा कि जीवन में गुरु के प्रति समर्पण अत्यंत आवश्यक है. हिंदी विभाग की आचार्या रेणु दीदी ने महर्षि वेदव्यास के जीवन और गुरु परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम संचालन नीतू कुमारी ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन किया गया. संपादक यशोदा कुमारी और सह-संपादक रितेश पाठक थे. समिति के अध्यक्ष शशिलाल अग्रवाल ने कहा कि गुरु केवल मार्गदर्शक नहीं, बल्कि निर्माण के प्रतीक हैं. 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर विषय आचार्यों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में भैया-बहन, आचार्यगण और अभिभावकगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है